www.daylife.page
भीलवाड़ा। शहर के नागौरी गार्डन स्थित मेवाड चेंबर आफ काॅमर्स कार्यालय में उद्योगों के सामाजिक उत्तरदायित्व विषय पर कार्याशाला आयोजित की गई। कार्यशाला को वेदान्ता रिर्सोस के स्वतंत्र निदेशक एवं हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी ने संबोधित किया। मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के मानद महासचिव आर के जैन ने बताया कि जोशी 1995 से 2008 तक हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगुचा माइन्स के यूनिट हैड के रुप में कार्यरत रहे। चेम्बर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ आरसी लोढा एवं मानद महासचिव आरके जैन ने पुष्पगुच्छ से अखिलेश जोशी का स्वागत किया। इस अवसर पर योगेश लढ्ढा, सुमित जागेटिया, एस के सुराना, एस के लोढा, वेदान्त मानसिंहका, विपिन जैन ने सामाजिक उत्तरदायित्व पर चर्चा में भाग लिया।