पुलिस की बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही, 3 ट्रैक्टर जप्त

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्वू के निर्देश पर फुलियाकलां थाना पुलिस ने अलसुबह बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बजरी से भरे तीन ट्रेक्टरों को जब्त किया। जिससे बजरी माफियाओं में खलबली मच गई। थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया की गुरुवार अल सुबह धनोप के निकट खारी नदी से बजरी खनन कर परिवहन करते 2 बजरी भरे ट्रैक्टर ट्रॉली व एक फुलियाकलां से जब्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु माइनिंग विभाग को सूचना दी गई।