पर्स लौटा कर दिया ईमानदारी का परिचय

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत नरेश कुमार भाटी कनिष्ठ सहायक ड्यूटी के बाद मंगलवार को सांय घर जा रहे थे। रास्ते में इंद्रप्रस्थ टावर के पास उसको सड़क पर एक पर्स पड़ा मिला। पर्स में आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड और 3000 रुपए थे। पर्स विवेक डोलिया पुत्र पुष्कर डोलिया का था। बाद में विवेक और उसके बड़े भाई विकास डोलिया जो कि नगर परिषद में कार्यरत है बुलवाकर उनका पर्स लौटाया गया। इस अवसर पर विनोद कुमार गोखरु, विनीत पटवारी भी उपस्थित थे।