जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहपुर। अजीतगढ़ ब्लॉक के तिगरिया में स्वम सेवी संस्था हुमाना पीपल टू पीपल एवं यश फाउंडेशन के सौजन्य से दिशा परियोजना के द्वारा एक सभा का आयोजन किया। जिसमें हुमाना दिशा परियोजना के प्रोजेक्ट मैंनेजर गिरवर चौहान सुनीता देवी और मंगतूराम मौजूद रहे।
इस सभा में गिरवर ने बताया कि आज के समय में महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना आवश्यक है। इस लिए महिलाओं को भी अपने आत्मनिर्भर बनने के लिए अपना कोई रोजगार करना जरूरी है।जिससे वह अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा सके और उसके लिए आवश्यक है कि सभी महिलाएं किसी ना किसी रोजगार से जुड़ कर अपने पैरों पर खड़ी हो कर स्वावलंबी बने। ताकि उनकी परिवार और समाज मे एक अपनी पहचान बना सके साथ ही सभी को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जैसे पालनहार ,सुकन्या, चिरंजीवी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा आदि योजनाओ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।