जयपुर। राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा क्षेत्र में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जीएलआरए इंडिया संस्था द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ शिविर में टीबी एवं एड्स की रोकथाम उपचार की जानकारी दी गई। शिविर में डॉक्टर नितेश डागर की देख रेख में मरीजों की निशुल्क जाँच की गयी एवं आइचर ड्राइवर केयर प्रोग्राम द्वारा आँखो की जाँच की गयी। शिविर में बीपी, शुगर की जाँचे भी निशुल्क की गयी। शिविर में पाए गए टी बी संभावितों की नि:शुल्क बलगम की जाँच कराइ गयी एवं रोग अनुसार निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में कुल 102 लोगों ने लाभ लिया।स्वस्थ्य शिविर प्रोजेक्ट अफसर खलित शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन हुआ एवं जीएलआरए का अन्य स्टाफ़, सुषमा, दीपक, गोविन्द,योगेश भी उपस्थिति रहे।
जीएलआरए इंडिया द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर
www.daylife.page