रोटरी क्लब ग्रीन ने नैत्र शिविर लगाया

अरशद शाहीन

www.daylife.page  

टोंक। रोटरी क्लब ग्रीन की ओर से नि: शुल्क नैत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। पीडित व्यक्ति को नैत्र रोशनी देना पुण्य का काम है। इस शिविर में 223 लोगों की आँखों की जांच की गई जिसमें से 82 लोगों को लैसं लगाया जायेगा।