www.daylife.page
टोंक। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण समाज की माण्डल ऋषि की तपोभूमि मिनी पुष्कर मांडकलां मे महासभा टोंक के जिलाध्यक्ष बद्रीलाल जांगिड बिडोली, कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेश जांगिड भरनी व युवा प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष कमलेश जांगिड बरवास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें श्री विश्वकर्मा मंदिर को पूर्ण रूप से तैयार करवाने को लेकर चर्चा हुई। जिला मिडिया प्रभारी कृष्ण कुमार जांगिड़ पीपलू ने बताया कि सभी समाज बन्धुओं ने टोडारायसिंह में होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी ओमप्रकाश समरावता, वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र जांगिड चूली,जिला उपाध्यक्ष मुकेश जांगिड, पीपलू तहसील सभा अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद जांगिड़ रानोली,पुर्व युवा प्रकोष्ट तहसील अध्यक्ष उनियारा राकेश जांगिड,नगरफोर्ट तहसील अध्यक्ष श्री मान हनुमान जांगिड नयागावँ,उनियारा तहसील अध्यक्ष नारायण बालीथल,नगरफोर्ट युवा प्रकोष्ट तहसील अध्यक्ष हनुमान गुराई,मान्डकला मन्दिर समिति अध्यक्ष राधेश्याम बाछौला,जिला मुख्य सलाहकार रामधन खातोला,पुर्व देवरी सरपंच रामवतार,रामेश्वर गुराई,महावीर बालापुरा,किशन नयागाव्ं,गिर्राज नगर ,सीताराम मानपुरा,दयाल भीमगंज,लोकेश, रामराय बोसरीया सहित काफी संख्या मे जांगिड समाज बन्धु उपस्थित रहे ।