बनास बामबस ने रसिया रोवस को दो गोल से हराया December 24, 2022 • saddiq ahmed अरशद शाहीन www.daylife.page टोंक। जिला प्रशासन द्वारा मनाये जा रहे बनास महोतसव के तहत पुलिस लाईन में 50 साल से 70 साल के लोगों के बीच बनास बामबस ओर रसिया रोवस के बीच मुकाबले में बनास बामबस ने रसिया रोवस को दो गोल से हराया। निर्णायक सैयद रैहान अहमद रहे।