युवक-युवती परिचय सम्मेलन का निमंत्रण दिया

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण समाज टोडारायसिह के तत्वाधान में 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर समाज के लोगों, क्षेत्र में समाजबंधुओं से जनसंपर्क किया। साथ ही पीपलू तहसील सभा अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद जांगिड़ रानोली को निमंत्रण पत्र देकर अपनी कार्यकारिणी सहित युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल को सफल बनाने का आह्वान किया। 

मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार जांगिड़ पीपलू ने बताया कि जनसंपर्क में सम्मेलन समिति के कोषाध्यक्ष रामप्रसाद जांगिड़ टोपा, महामंत्री छोटूलाल जांगिड़ दाबडदुबा, संरक्षक रामप्रसाद जांगिड़ किशनपुरा, प्रचार मंत्री रामअवतार जांगिड़ टोडारायसिह, भंवर लाल जांगिड़, मनदीप जांगिड़ पीपलू सहित सभी समाज बन्धु मौजूद रहे।