शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। स्थानीय पुरानी धानमंडी स्थित बालाजी मंदिर के नजदीक विद्युत निगम के ट्रांसफार्मर के नीचे कई वर्षों से खुला कचरा डिपो आसपास के मोहल्लेवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। गंदगी के कारण वातावरण दूषित हो रहा है। बता दें कि इसके ठीक सामने अग्रसेन महाराजा की धर्मशाला भी है जहां आए दिन अनेक प्रकार के प्रोग्राम आयोजित होते रहते हैं बाहर से आने वाले लोगों को यह सब देख कर अजीब लगता है, वही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी इस कचरे के दर्शन सबसे पहले होते हैं।
इन दोनों ही परिस्थितियों में लोगों की भावनाएं भी आहत तो रही है, लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की सुनवाई भी नहीं हो पा रही है। जानकारी में आया है कि यहां पर कचरा नहीं डालने के लिए ऐसे को ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं जिससे इसका कोई स्थाई हल निकल सके लिहाजा यह समस्या आज भी कई वर्षों से इसी प्रकार बनी हुई है। आवारा पशुओं का जमावड़ा गंदगी के ढेर में देखा जा सकता है। मुंह मारते सूअर इस गंदगी को सड़क तक और फैला देते हैं, जिससे कचरा सड़क पर फैल जाता है। हालांकि यहां समय-समय पर कचरा साफ तो हो जाता है, लेकिन खुले में कचरा डालने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है।