अरशद शाहीन
www.daylife.page
टोंक। बनास महोत्सव के तहत सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न मनमोहक डांस और गीतों का आयोजन किया गया। मंच संचालन कवि प्रदीप पंवार ने किया। इस अवसर पर जिला कलेकटर चिनमयी गोपाल, जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला परिषद सीओ देशलदान सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।