www.daylife.page
भीलवाडा। भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन शुल्ज टैक्स प्राइवेट लिमिटेड रीको इंडस्ट्री एरिया में रखा गया। शिविर का शुभारंभ महंत मोहन शरण शास्त्री ने किया। रामस्नेही हॉस्पिटल की टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया।
इस दौरान शैलेंद्र संचेती, अभय खजांची, रामेश्वर काबरा, मुकुंद सिंह राठौड़, मुकेश राठी, दिनेश शारदा, सुमित जागेटिया, राधेश्याम सोमानी अमित सोनी,शिवदयाल अरोड़ा, किशोर गौतम,श्याम कुमावत, प्रमोद राठी,पंकज अग्रवाल, पवन राठी, गजेंदर लोढ़ा, हेमंत शर्मा, जुगल सोमानी, लक्ष्मी लाल शर्मा, माया शर्मा महेश जाजू, अंकुर टंडन, अजय चतुर्वेदी, संदेश माहेश्वरी, चिराग पोरवाल, मयंक शर्मा, मनीष पोरवाल, गिरधर शर्मा, दीपा पुरगानी सहित कई उपस्थित थे।