भीलवाड़ा नगर विकास न्यास घर-घर जाकर बाटेगी पट्टे

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास के अधिकारी न्यास की गिरती छवि को सुधारने के उदेश्य से शुक्रवार को घर-घर जाकर विभिन्न योजनाओं में बनाये गये सौ से अधिक पट्टे घर-घर जाकर वितरित करेगें। कार्यवाहक सचिव रजनी माधीवाल ने बताया कि घर-घर जाकर पट्टे बांटने से न्यास की छवि में सुधार होगा।