सरपंच और वीडियो का प्रशिक्षण शुरू

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू। पंचायत समिति पीपलू के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी का तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण बुधवार को भूतेश्वर परिसर में शुरू हुआ। कार्यक्रम में अतिरिक्त विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल ने कहा कि सभी सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी का उपयोग ग्राम विकास की कार्य योजना में करें। सहायक विकास अधिकारी शंकरलाल माली ने पंचायती राज व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। 

सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता कानाराम गुर्जर ने ग्राम विकास में वर्षा जल के उपयोग एवं जलस्त्रोतों का जीर्णोद्धार कर उपयोगी बनाएं जाने की जानकारी दी। महिला पर्यवेक्षक ललिता साहू ने समाज में बढ़ रही घरेलू हिंसा पर चिंता जताते हुए कहा कि घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं के लिए महिला सुरक्षा, सलाह केंद्र और सखी वन स्टॉप सेन्टर जैसे केंद्रों की जानकारी, विभाग की योजनाओं जैसे शिक्षा सेतु, उड़ान योजना, निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा जैसी योजनाएं संचालित है। मोबाइल से घरेलू हिंसा बढ़ रही है। जितना हो सके मोबाइल को जीवन से दूर करने की बात बताई। 

राजीविका की पूजा जागा ने गांव को गरीबी से मुक्त करने के लिए उन्नत आजीविका के साधनों को अपनाने के लिए सुझाव दिए। महिलाओ को सिलाई, मुर्गी पालन सहित कई तरह के कार्य से अपने घरेलू कार्यों में शामिल कर रोजगार पाया जा सकता है। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी हेमराज सोलंकी ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास करने पर जोर दिया। 

उन्होने कहा कि सरकार द्वारा ग्राम विकास को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसका लाभ लें। पंचायत स्तर पर हर काम ईमानदारी से करें। जिससे ग्रामीणों में अपनी साख बढ़ती है। साथ ही जीपीडीपी प्लान के बारे में जानकारी दी। जीपीडीपी़ क्या है, इस प्लान में कौन से काम किए जा सकते हैं इस विषय पर चर्चा की। सहायक कृषि अधिकारी शकील अहमद ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।