जयपुर। स्पीक मैके कि ओर से जयपुर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों जगतपुरा खो नागोरियान, सांगानेर, मालवीय नगर,बनी पार्क, आमेर रोड, सूरज पोल, गंगा पोल इत्यादि राजकीय विद्यालयों में तथा पॉलिटेक्निकल कॉलेज झालाना, विभिन्न आईटीआई कॉलेज बनीपार्क सांगानेर में भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य कार्यशाला एवं प्रस्तुति का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विधार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
शास्त्रीय गायिका रोनिता डे तथा शास्त्रीय नृत्यांगना शिवालिका, मनीषा गिलवानी, श्रीपर्णा चक्रवर्ती आदि ने गायन तथा शास्त्रीय नृत्य की बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। कथक का उद्भव कहां से हुआ? ये कौनसे राज्य कि कला है? एवं कथक के घरानों के बारे में जानकारी दी तथा मुख्य शास्त्रीय नृत्य में भाव भंगिमाओं के महत्व के बारे बताया। शिव स्तुति, माखन चोरी कृष्ण लीला, मुख्य कथक नृत्य कि प्रस्तुतियां दी गई।
इन सभी कार्यशालाओं में विद्यालय स्टाफ एवं स्पीक मेके के कोऑर्डिनेटर आनन्द अग्रवाल, निशा पारीक, ऋषि, इत्यादि उपस्थित रहे। पिछले 2 महीनों में तकरीबन 100 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में बिना किसी शुल्क के प्रशिक्षण प्रस्तुति दी जा चुकी है। यह प्रस्तुति एवं प्रशिक्षण अनवरत चल रहा है जिसमें देश भर से विभिन्न शहरों के अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार आकर बच्चों से रूबरू हो रहे हैं।