पप्पू कुरैशी का स्वागत किया

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। चौमू के दिलावर शाह बाबा मार्केट में जयपुर के समाज सेवी पप्पू कुरैशी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कुरैशी ने कहा कि हमारे लायक कोई भी सेवा हो तो बताए तन मन से काम करेंगे।  

कुरैशी ने कहा कि ख़ुदा के हुक़्म व मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चले। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रिय्याज खान लोहानी, अली हसन खान, जावेद खान,शहादत खान, हनिस मातवान, यूसुफ भाई, अकरम नागोरी आदि मौजूद थे।