टोंक। आरपीएससी द्वारा करवाई जा रही शिक्षक भर्ती में एक बार फिर से पेपर लीक हो जाने पर टोंक भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है। जिलाध्यक्ष पराणा ने कहा है की राजस्थान की कांग्रेस सरकार युवाओं के हितों पर कुठाराघात कर रही है। उन्होंने कहा कि बार-बार पेपर लीक करवा कर युवाओं को ठगा जा रहा है।अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है और उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
सुशासन का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कितनी हास्यास्पद स्थिति है कि यह सरकार एक पेपर को लीक करने से बचा नहीं पा रही है। पराणा ने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा युवाओं को रोजगार देने की है ही नहीं इसलिए येन केन प्रकरेण पेपर लीक करवा कर युवाओं को बेवकूफ बनाया जा रहा है। सरकार की नाक के नीचे चलती बस में वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है और सरकार कुछ नहीं कर पाती।गहलोत सरकार की आखिरी परीक्षा भी नकल से अछूती नहीं रह सकी है। सरकार के सारे दावे फेल हो गए हैं।
निजी एजेंसियों की जगह इस बार आरपीएएसी ने परीक्षा कराने की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन राजस्थान में शायद ही ऐसी कोई सरकारी भर्ती परीक्षा हो जिसमें नकल करने वाले या कराने वाले नहीं आएं। फिर से ऐसा ही हुआ। वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक भर्ती परीक्षा कराई जा रही थी। नौ बजे पेपर लगना था। अधिकतर सेंटर्स में अभ्यर्थियों को प्रवेश भी दे दिया गया था, लेकिन बाद में परीक्षा रद्द करने की सूचना आ गई। उन्होंने कहा कि टोंक जिला भाजपा राजस्थान की कांग्रेस सरकार में एक बार फिर से हुए इस पेपर लीक प्रकरण की निंदा करती है और तुरंत प्रभाव से इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करती है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर सरकार प्रदेश के लाखों युवाओं को न्याय दिलाने का काम करे।