सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर एक सीएसआई को नोटिस

www.daylife.page

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त विश्राम मीणा शहर की सफाई व्यवस्था को निरन्तर माकूल रखने के लिए दौरे कर रहें हैं इसी कड़ी में उन्होंने शुक्रवार को सिविल लाईन, हवामहल-आमेर एवं किशनपोल जोन में दौरा कर मौके पर सफाई व्यवस्था देखी । 

मीणा ने उपायुक्त स्वास्थ आशीष कुमार के साथ वार्ड नं. 31 हरि नगर कॉलोनी से अपना दौरा शुरू किया व रामनगर कॉलोनी होते हुए प्रताप नगर कॉलोनी तक सफाई व्यवस्था देखी जहॉं जहॉं कचरा डिपो के आस-पास सफाई नहीं मिली वहां सफाई निरीक्षकों, जमादारों व सफाईकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई व सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये। 

आयुक्त मीणा ने  वार्ड नं. 32 आरपीए रोड़ से मेजर शैतान सिंह कॉलोनी होते हुए जे.पी. कॉलोनी, तुलसी नगर वाली गली, वार्ड नं. 33 सुभाष कॉलोनी से गुर्जर बस्ती होते हुए शास्त्री नगर थाने एवं वार्ड नं. 35 पानीपेच से जोन कार्यालय तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस क्षेत्र में सफाई ठीक नहीं पाये जाने पर उन्होंने पप्पू गोयर, मुख्य स्वास्थ निरीक्षक को 17 सीसी का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

मीणा ने इस दौरान सिविल लाईन जोन कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में तकाजा किया तो अधिकांश अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित पाये गये। हवामहल-आमेर जोन में वार्ड नं. 18 इंद्र कॉलोनी से नाहरी का नाका होते हुए सीकर हाऊस रोड़ एवं किशनपोल जोन में वार्ड नं. 56 सीकर हाऊस रोड़ से जनाना हॉस्पिटल होते हुए चांदपोल बाजार तक के निरीक्षण के दौरान मीणा को सफाई व्यवस्था ठीक मिली व मौके पर सफाई कर्मी कार्य करते मिले। दौरे के दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारियों को उन्होंने सफाई व्यवस्था को प्रतिदिन ओर बेहतर करने के निर्देश दिये।