www.daylife.page
भीलवाड़ा। भारतीय किसान संघ द्वारा 19 दिसंबर सोमवार को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली किसान गर्जना रैली में सुवाणा क्षेत्र के सैकड़ों किसान भाग लेंगे। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बद्रीलाल जाट ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य कृषि आदानों पर जीएसटी खत्म किया जाये,किसान सम्मान निधि की राशि बढाई जाये, नदी से नदी जोड़ने को प्राथमिकता दी जाए, यमुना नदी से राजस्थान को पानी देने की योजना बनाई जाए साथ ही किसानों की उपज का निश्चित मूल्य हो उससे कम कीमत पर किसान का माल नहीं बिकें। यह सुनिश्चित किया जाए।
रैली को लेकर संघ के पदाधिकारियों ने सुवाणा क्षेत्र के किसानो की चारभुजा मन्दिर परिसर में बैठक ली। बैठक में ठाकुर रणजीत सिंह, मथुरा लाल जाट, नारायण गाडरी, मथुरा लाल मांदल, भंवर खरवास, मुकेश शर्मा, गोपाल जलाणिया, भंवर कीर, भंवर जाट, बद्रीलाल नायक, रामेश्वर लाल शर्मा सहित कई किसान उपस्थित थे।