www.daylife.page
भीलवाड़ा। बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को 10 दिसंबर 1989 को नोबेल शांति पुरस्कार मिला था। इसी को लेकर भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा मानवाधिकार दिवस मनाया गया। इस दौरान तिब्बती बाजार में स्थापित अस्थायी मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना की गई।
जिसमें तिब्बत समाज की श्रीमति पसांग डोलमा,मंच की प्रदेश प्रभारी मधु शमार्,विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त समरसता अभियान प्रमुख बद्रीलाल सोमानी, रेणु शर्मा, उषा शर्मा, रामेश्वर ईनाणी, सत्यनारायण श्रोत्रिय, नीमा गालपो, काशी, मिगमर डोलमा, जमीयंग सोनम, नमग्याल डोलमा, टेसिरिंग छोडॉन, वांग्मो, नवंग नोरमु, तेनजिंग कुंगा, तासिदोरजी, तेसिंग चोएकिई, तेनजिंग धरग्याल, यशी डोलमा, थिनले तोशमो, त्सेरिंग धोंदूप, थिनले चोंगाम, तेनजिन छेड़ोन, तेनजिंग मियांग, तेनजिंग रिंचेन, करमा डोलमा, तेनजिंग शेडिप सहित कई उपस्थित थे।