खिलाड़ियों में होगी जोरदार टक्कर, चैम्पियन को मिलेगा ‘बड़ेेेेेेेेे उस्ताद’ का खिताब
अरशद शाहीन
www.daylife.page
टोंक। टोंक के 1077 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में मदरलैण्ड एज्यूकेशन सोसायटी सैकंडरी स्कूल में जिला स्तरीय सीनियर शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की होगी। सोसायटी के सचिव और प्रतियोगिता के संयोजक कमलेश सिंगोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के प्रभारी का दायित्व चेस आर्बिएटर सुरेश बुन्देल को सौंपा गया है।
प्रभारी बुन्देल ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रतियोगिता मदरलैण्ड स्कूल में आयोजित की जा रही है, जिसमें जिले के शातिर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय नियमों (स्विस सिस्टम) के अनुरूप खेली जाएगी। सीनियर वर्ग की इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। दोपहर 12.00 बजे शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता के चैम्पियन को प्रमाण पत्र, मैडल व शानदार पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही 'शतरंज के बड़े उस्ताद’ का खिताब देकर गुलपोशी (माल्यार्पण) और दस्तारबन्दी (शानदार साफे द्वारा) की जाएगी।