जिला माली (सैनी) समाज की बैठक आयोजित

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू। जिला माली (सैनी) समाज टोंक जिलाध्यक्ष कैलाश मोरी की अध्यक्षता में नासिरदा के श्रीचारभुजा मंदिर में बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष कैलाश मोरी ने देवली तहसील अध्यक्ष पद पर सर्वसहमति से नन्दकिशोर मोडक्या को मनोनीत कर 1 माह में तहसील कार्यकारिणी घोषित करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष कैलाश मोरी ने कहा कि आगामी दिनों में माली सैनी समाज के छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। 

साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को पढ़ाई में सहयोग करना, शासन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को दिलाने, समाज के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था करना, शिक्षा के लिए जनजागृति लाना, अधिक से अधिक बच्चे उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हो को लेकर हम सभी को प्रयास करने होंगे। 

इस दौरान जिला सरंक्षक कैलाश आर्यवीर, महामंत्री सीताराम अजमेरा, उपाध्यक्ष नारायण सांखला, आशाराम, पीपलू तहसील अध्यक्ष कैलाश कच्छावा, दूनी तह. अध्यक्ष शिवराज, नगरफोर्ट तहसील अध्यक्ष जगदीश आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर मोहन रामलाल, घासीलाल, कृष्णगोपाल, राजेश मिस्त्री, गोपाल कच्छावा, विनोद, राजेश, हेमराज आदि समाजबंधु मौजूद रहे। नवीन देवली तहसील अध्यक्ष को मनोनयन पत्र जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने सौंपा।