www.daylife.page
भीलवाड़ा। सुवाणा लघू उद्योग संघ ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर राजस्व मंत्री रामलाल जाट को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पोखरना ने बताया कि ज्ञापन में उद्योगो को समय पर बिजली नही मिलने,डिमांड राशि ज्यादा होने,कोटा मुख्य मार्ग पर कांदा ग्राम को जोडने वाली क्षतिग्रस्त सड़क को शीघ्र ठीक कराने की मांग की है। इस दौरान सरंक्षक संदीप मानसिंहका, पवन जैन, कैलाश माली, ओमप्रकाश बसेर,पंकज धनवान, मोहन सौलंकी, दिलीप पानगडिया व उमेश कुमार सहित कई उद्योगपति उपस्थित थे। ज्ञापन से पूर्व उद्योगपतियो ने सुवाणा सरपंच अमित चोधरी, उपप्रधान श्याम लाल गुर्जर का भी माला व साफे के साथ स्वागत किया।