कच्ची बस्ती के बच्चों ने किया धमाल

www.daylife.page

जयपुर। टॉप न्यूरॉन्स दुर्गापुरा पंख जागृति केंद्र की ओर से बस्ती में रहने वाले बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में किया धमाल। अध्यक्ष कविता सक्सेना ने बताया की बस्ती में रहने वाले बच्चों के लिए समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित कराते रहते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने फिल्मी गीत राजस्थानी, हरियाणवी गानों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। 

बस्ती के बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए चाइल्ड गेस्ट हिमाक्षी खंडेलवाल व नव्या पाटोदिया ने भी अपने डांस की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रेम शांति चैरिटेबल ट्रस्ट व जैन सोशल ग्रुप के सौजन्य से बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पंख जागृति केंद्र के सचिव आशीष सक्सेना ने इस ग्रुप का आभार व्यक्त किया।