खोरा में आए सभी प्रकरणों का किया निस्तारण
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजनाआमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के तहत जिला कलेक्टर के निर्देशों पर उप तहसीलदार छीतरमल सैनी ने 4 ग्राम पंचायतों खोरा, सुराणा, छारसा, टोडी में आयोजित हुई जनसुनवाई का निरीक्षण किया। इस दौरान खोरा ग्राम पंचायत में की गई जनसुनवाई के तहत आमजन से जुड़ी हुई चार समस्याएं आई। समस्याएं राशन कार्ड व आधार कार्ड से संबंधित होने से उनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं उपस्थित समूह को को राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इस मौके पर खोरा सरपंच ईश्वर लाल जाट, सुराणा सरपंच मांगी देवी, नरेश पायला सहित अन्य उपस्थित रहे।