www.daylife.page
भीलवाड़ा। से. मु. मा. राजकीय कन्या महाविद्यालय में सोमवार को 17 एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का मतदाता सूची में पंजीकरण का कार्य प्राचार्य डॉ अनु कपूर की अध्यक्षता में निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा संपन्न कराया गया।
निर्वाचन साक्षरता क्लब प्रभारी डॉ. शोभा गौतम ने बताया कि छात्रों से मोबाइल नंबर से संपर्क कर उनके व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उन्हें वोटर हेल्पलाइन एप के संबंध में जानकारी एवं प्रशिक्षण देकर सभी छात्राओं के मतदाता सूची में पंजीकरण का कार्य संपन्न किया गया। इस संबंध में कैंपस एंबेसडर एवं वोटर मित्र छात्राओं द्वारा भी सराहनीय कार्य संपन्न किया गया।