विधायक आलोक बेनीवाल का स्वागत सत्कार

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। विधायक आलोक बेनीवाल का पूर्व पार्षद एवं देवथला सरपंच प्रतिनिधि हनुमान दुसाद के आवास पर देवथला निवाना में हुए विकास कार्यों एवं व्यक्तिगत कार्यों के होने पर भुरजीयादव, मूलचंद यादव, जगदीश यादव, गोपाल यादव, जगदीश कनीनवाल, हनुमान यादव, पंचायत समिति सदस्य फुल चंद कुमावत, रामगोपाल यादव, बंशीधर यादव, भागीरथ यादव, शंकर यादव, रमेश यादव, सोनू यादव, डोलू दुसाद, गोपाल दुसाद, नाथू लाल यादव, जीतू कुमावत, रमेश यादव, जेपी यादव, बबलू यादव, जितेश यादव आदि ने साफा बंधाकर स्वागत किया एवं गांव की कुछ प्रमुख बिजली एवं पानी की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। विधायक ने तुरंत मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्या के बारे में बताया और जल्द से जल्द समाधान करने के आदेश दिए।