कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी की 116वीं जयंती पर विशेष
कप्तान साहब स्वतंत्रता सेनानी, सक्रिय पत्रकार और समाज सुधारक रहे
कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी साहब न केवल अपने दौर में बल्कि आज के समय में भी एक ईमानदार, बहादुर और मिशनरी पत्रकार थे
कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी के सुपुत्र दीनबंधु चौधरी साहब के साथ लेखक डॉ. कमलेश मीणा |
www.daylife.page
स्वर्गीय कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी मिशनरी पत्रकारिता के माध्यम से आम लोगों की आवाज़ के प्रतीक थे। कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी आज भी मिशनरी पत्रकारिता के लिए प्रासंगिक हैं। कप्तान साहब राजस्थान में मिशनरी पत्रकारिता के लिए एक सच्चे और समर्पित व्यक्ति थे। उस समय के पुलिस अधीक्षक, अजमेर ने कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी के बारे में यह कहते हुए बयान दिया कि “वह एक अलग वर्ग है, जिसे न तो खरीदा जा सकता है और न ही उसका शोषण किया जा सकता है। ब्रिटिश के खिलाफ है, लेकिन अगर हम अलग नज़रिए से देखें, तो वह एक सच्चे देश भक्त हैं।“श्री ग्रेमम, उस समय के ब्रिटिश पुलिस एसपी, अजमेर।
यह सार्वभौमिक सत्य है कि पत्रकारिता कभी भी इतनी आसान नहीं रही है जितना कि हम सोचते हैं कि यह हो सकती है और अगर ब्रिटिश साम्राज्य के जमाने की बात करें तो वह बहुत कठिन युग और जमाना था जो हमारी सोच से परे था। एक समाचार को कवर करने में बहुत सारे कारक शामिल होते हैं, यह हो प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो और अब डिजिटल मीडिया हो, डिजिटल मीडिया बिरादरी का अभिन्न अंग बन गया है जो वर्तमान समय में सबसे अधिक प्रासंगिक है। पत्रकारिता के क्षेत्र में सफल होने के लिए पत्रकार को सतर्क और ईमानदार होना चाहिए। एक पत्रकार का उद्देश्य नागरिकों को उनके जीवन, समुदायों, समाजों और सरकारों के बारे में सर्वोत्तम संभव निर्णय लेने में मदद करने के लिए विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है। पत्रकारिता हमारे लोकतांत्रिक समाज में भ्रष्टाचारियों को जवाबदेह ठहराते हुए एक प्रहरी के रूप में कार्य करती है। भारत में कई उल्लेखनीय पत्रकार पैदा हुए हैं जिनकी अत्यधिक ईमानदारी, धैर्य और दृढ़ता उन्हें सर्वश्रेष्ठ बनाती है। कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी साहब राजस्थान, भारत के सर्वश्रेष्ठ पत्रकारों में से एक थे जिन्होंने ब्रिटिश शासन के युग में न केवल राजस्थान बल्कि पूरे भारत में पत्रकारिता का चेहरा बदल दिया था।
संयुक्त राज्य अमेरिका के संस्थापक पिता बेंजामिन फ्रैंकलिन ने हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए प्रेस की स्वतंत्रता को प्राथमिकता दी। हमें बेंजामिन फ्रैंकलिन के कथन को याद करना चाहिए जो कहते हैं कि "हमें किसी भी देश में "देश की बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अवश्य देखना चाहिए" जो कि मीडिया या प्रेस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। कप्तान साहब ने जीवन भर स्वतंत्र, निष्पक्ष और तटस्थ पत्रकारिता के आधार पर पत्रकारिता की। कप्तान साहब ने अपनी पत्रकारिता और दैनिक नवज्योति अखबार के माध्यम से कभी भी किसी के प्रति पक्षपात, व्यक्तिगत वकालत नहीं की। वह अपने दूरदर्शी विचार और मिशनरी पत्रकारिता के माध्यम से राजस्थान के लोगों की सेवा करने के लिए हमेशा मिशन पर थे। कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी साहब न केवल अपने दौर में बल्कि आज के समय के भी सबसे अच्छे दूरदर्शी और मिशनरी पत्रकारों में से एक थे।
|
यह सच है कि कप्तान साहब भारतीय कांग्रेस पार्टी की विचारधारा में विश्वास करते थे और उनके गुण विशुद्ध रूप से काँग्रेसी थे इसलिए आम तौर पर यह माना जाता था कि दैनिक नवज्योति अखबार कांग्रेस की विचारधारा के करीब है, लेकिन कप्तान साहब ने दैनिक नवज्योति की पत्रकारिता के माध्यम से न्याय किया। जब भी विशेष मुद्दे पर इसकी आवश्यकता होती थी तो कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी साहब मुख्य पृष्ठ पर मुख्य संपादकीय लिखते थे और जनता की वकालत के लिए उन्हें कभी सरकार की चिंता नहीं थी। नवज्योति ने कभी भी अपने पाठकों और समाचार सामग्री, संपादकीय लेख के साथ कोई पक्षपात नहीं किया। 1936 से यह अखबार अपनी मिशनरी पत्रकारिता के माध्यम से जनता का प्रतिनिधित्व कर रहा है। इस वर्ष 2 अक्टूबर को दैनिक नवज्योति राजस्थान में सफल मिशनरी पत्रकारिता की स्थापना के 86 वर्ष पूरे किए। कप्तान साहब की दिवंगत पत्नी विमला देवी चौधरी की भूमिका भी दैनिक नवज्योति को चलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण थी और उन्होंने हमेशा कप्तान साहब को पूरा रचनात्मक सहयोग दिया और वह स्वतंत्रता सेनानी थीं। स्वर्गीय विमला देवी चौधरी जी ने हमेशा कप्तान साहब को समर्पण, पवित्रता, उच्च विचारों के लिए प्रेरित किया। वह सभी परिस्थितियों में नियमित रूप से साथ खड़ी थी। 18 जून को स्वर्गीय विमला देवी चौधरी जी की 42वीं पुण्यतिथि थी।
कप्तान साहब 1942 में करो या मरो आंदोलन में शामिल हो गए और उन्होंने 3 साल की सजा सुनाई गई। इस बीच नवज्योति का प्रकाशन बंद हो गया। जब वह 1945 में जेल से रिहा हुए, तो कप्तान साहब के पास नवज्योति अखबार फिर से शुरू करने के लिए एक पैसा भी नहीं था। और इस गंभीर स्थिति में उन्होंने पुराने अखबारों की रद्दी को बेचकर सौ रुपए इकट्ठे किए और नवज्योति को फिर से प्रकाशित किया। यह नवज्योति अखबार के लिए कप्तान साहब का साहस, जुनून और समर्पण था और आज भी यह अखबार लोगों की सेवा में काम कर रहा है।
एक बार कप्तान साहब ने कहा कि “राजस्थान में हिंदी पत्रकारिता बढ़ेगी, लेकिन अगर पूंजीपति अखबार के प्रकाशन में प्रवेश करते हैं तो संभावना है कि अखबार की स्वतंत्रता प्रभावित होगी। गरीब लोगों की अपनी आवाज सुस्त हो सकती है क्योंकि पूँजीपतियों का अखबार गरीब लोगों के लिए उनकी वकालत नहीं करेगा और स्वतंत्र अखबार गरीब जनता की वकालत करेंगे। पूँजीपतियों और मध्यम वर्ग के गरीब लोगों के बीच इस टकराव को गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ेगा। पूँजीपतियों का उद्देश्य पैसा कमाना और अपने व्यवसाय को संरक्षित करना है।“ लेकिन आज के मीडिया और पत्रकारिता में क्या हो रहा है? यह मिशनरी पत्रकारिता और आज के मीडिया उद्योग के लाभ कमाने के लिए कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी साहब की दूरदर्शिता और भविष्यवाणी थी।हमारी मिशनरी पत्रकारिता और दूरदर्शी सोच कहां खो गई है? यह मीडिया और पत्रकारिता के लिए कप्तान साहब की चिंता थी।
कप्तान साहब के नेतृत्व में दैनिक नवज्योति अखबार की मार्गदर्शक परिकल्पना महात्मा गांधी के विचारों को जनता के बीच देश भक्ति, हिंसा और सांप्रदायिक घृणा का विरोध करने के लिए प्रचारित करना था। दुर्गा प्रसाद चौधरी अपने लेखन में हमेशा स्वतंत्र, तटस्थ, निर्भीक, सच्चे और निष्पक्ष थे। दुर्गा प्रसाद चौधरी ने किसानों के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किया। 1982 में स्थापित किसान संघ अजमेर के संरक्षक के रूप में उन्होंने सामाजिक बुराइयों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अजमेर जिले के 700 गांवों में किसान सभाओं का आयोजन किया, वह इस दृढ़ विश्वास के थे कि यदि भूख, गरीबी, अस्पृश्यता से मुक्त भारत का अर्थ होगा इस देश में अन्य सामाजिक बुराइयों का अंत हो गया। अपने जीवन काल के दौरान उन्होंने एक प्रगतिशील और आधुनिक भारत के अपने दृष्टिकोण और विचारों के लिए अथक प्रयास किया। कप्तान साहब को युवा प्रज्वलित मन के रूप में भी जाना जाता था क्योंकि वह हमेशा युवा पीढ़ी की वकालत करते थे कि हमारी युवा पीढ़ी को शराब की लत से दूर रहना चाहिए, वे हमेशा कहते थे कि युवाओं को किसी भी सामाजिक बुराइयों में शामिल नहीं होना चाहिए और हमारे युवाओं को अच्छी तरह से सुसंस्कृत, शिक्षित, कुशल दिमाग ,मजबूत स्वभाव का और मूल्य आधारित होना चाहिए। कप्तान साहब बहुत संवेदनशील, समझदार, उदार और बड़े दिल वाले व्यक्तित्व थे और दैनिक नवज्योति के कर्मचारियों के बीच भेदभाव नहीं करते थे और वे अपने परिवार के सदस्यों के रूप में व्यवहार करते थे। कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी की मिशनरी पत्रकारिता आज भी पत्रकारों और मीडिया संगठनों के लिए प्रासंगिक है। हमें जीवंत लोकतंत्र के लिए दैनिक नवज्योति और उनकी पत्रकारिता से दूरदर्शी और मिशनरी की अवधारणा को सीखने की जरूरत है। वर्तमान समय में भारत में कुछ मीडिया संगठन हैं जो पत्रकारिता के माध्यम से मिशनरी और दूरदर्शी काम कर रहे हैं और अपने काम के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे हैं और हमारे लोगों को सच्ची खबर, सही जानकारी और मूल्यवान ज्ञान प्रदान कर रहे हैं और उनके मुद्दों और समस्याओं के लिए वकालत कर रहे हैं और दैनिक नवज्योति उनमें से एक है।
कप्तान साहब ने हमेशा तीन भूमिकाएँ निभाईं- स्वतंत्रता सेनानी, एक सक्रिय पत्रकार और समाज सुधारक। कप्तान साहब एक आकर्षक व्यक्तित्व की छाप वाले व्यक्ति थे और उन्होंने कभी सचिवालय और सिविलाइन्स का चक्कर नहीं लगाया। जहां तक कप्तान साहब के व्यक्तित्व का सवाल है, वे बहुत ही सच्चे और सरल व्यक्ति थे और किसी के भी निमंत्रण पर वह किसी भी छोटे समारोह में आम तौर पर उपस्थित होते थे। अपनी सार्वजनिक चर्चाओं के माध्यम से उन्होंने चार मुद्दों को हमेशा उठाया, हमें लड़कियों और लड़कों के बीच अंतर के बिना आबादी को नियंत्रित करने के लिए छोटे परिवार की आवश्यकता है और उन्हें स्वतंत्र और सशक्त बनाने के लिए लड़कियों की शिक्षा के लिए समान अवसर के लिए जोर दिया,तीसरे कप्तान साहब ने शराब बंदी की आवाज उठाई और चौथे हमेशा स्वदेशी उत्पाद के पक्ष में थे। ये बातें कप्तान साहब की दृष्टि को दर्शाती हैं और ये आज भी देश और समाज के लिए प्रासंगिक हैं। कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी साहब अपनी युवा पीढ़ी के लिए राजस्थान में मिशनरी और दूरदर्शी पत्रकारिता के लिए प्रेरणा शक्ति के प्रतीक थे। आदिवासी, भील, किसान के मुद्दे हमेशा कप्तान साहब की आत्मा में थे और स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान उन्होंने बड़े समर्पित तरीके से विजयसिंह पथिक के नेतृत्व में काम किया। निश्चित रूप से बिजौलिया आंदोलन के नेता विजयसिंह पथिक थे लेकिन कप्तान साहब उस आंदोलन के मुख्य सलाहकार थे। जून 1992 में कप्तान साहब बिजौलिया में एक समारोह में भाग लेने के लिए गए और वह वहीं बीमार पड़ गए। बिजौलिया कार्यक्रम उनके जीवन का अंतिम और पहला कार्यक्रम बन गया और यह एक संयोग था कि बिजौलिया समारोह के बाद कप्तान साहब ने अपना शरीर हमेशा के लिए छोड़ दिया और यह कप्तान साहब की विजयसिंह पथिक के प्रति सम्मान और सच्ची श्रद्धांजलि थी।
दैनिक नवज्योति अखबार के संस्थापक संपादक कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी ने 29 जून 1992 को अपना शरीर छोड़ दिया था। कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी साहब की 116वीं जयंती पर मैं राष्ट्र की इस महान आत्मा को अपनी पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और हमारी युवा पीढ़ी को कप्तान साहब के जीवन, त्याग,बलिदान और ज्ञान की जानकारी समाज और हमारे युवाओं को देना हमारी नैतिक जिम्मेदारी और संवैधानिक नैतिकता है। कप्तान साहब एक ऐसा व्यक्तित्व था जो शिष्टाचार, संस्कृति, समर्पण, निष्ठा,ईमानदारी, संवेदना और बलिदान से भरा था। लेकिन आज के मीडिया और पत्रकारिता में क्या हो रहा है? यह मिशनरी पत्रकारिता और आज के मीडिया उद्योग के लाभ कमाने के लिए कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी साहब की दूरदर्शिता और भविष्यवाणी थी।
दीनबंधु चौधरी साहब के साथ लेखक डॉ. कमलेश मीणा |
कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में दैनिक नवज्योति अखबार का मार्गदर्शक दर्शन महात्मा गांधी के आदर्शों का प्रचार करना, जनता में देशभक्ति की भावना जगाना और हिंसा और सांप्रदायिक घृणा का विरोध करना था। कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी अपने लेखन में हमेशा निष्पक्ष, सच्चे और एक ईमानदार लोकतांत्रिक परंपरा के लेखक थे। कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी साहब ने 1982 में स्थापित किसान संघ, अजमेर के संरक्षक के रूप में किसानों के उत्थान के लिए भी सराहनीय कार्य किया, सामाजिक कुरीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अजमेर जिले के 700 गांवों में किसान सभा का आयोजन किया। उनका दृढ़ विश्वास था कि अगर इस देश में भूख, गरीबी, अस्पृश्यता और अन्य सामाजिक बुराइयाँ बनी रहीं तो एक स्वतंत्र भारत अर्थहीन होगा। उन्होंने अपने पूरे जीवनकाल में एक प्रगतिशील और आधुनिक भारत के अपने दृष्टिकोण और आदर्श के लिए अथक प्रयास किया। (लेखक का अपना अध्ययन एवं अपने विचार हैं)
सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू क्षेत्रीय केंद्र खन्ना पंजाब। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार।
Mobile: 9929245565
Email kamleshmeena@ignou.ac.in