एक से बढ़कर एक शेर किये गये पेश
जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना दिवस पर नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा जयपुर के स्थापना समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रामगंज स्थित चार दरवाजा के पास मुशायरा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मुशायरा कार्यक्रम की शुरूआत नातेपाक से की गई। नातेपाक के पश्चात् राजस्थान उर्दू अकादमी के सचिव मोहज्जम अली की शायरियों/सेवाओं को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना दिवस को इतना भव्य बनाने के लिए एवं मुशायरा कार्यक्रम आयोजन करने के लिए जयपुर नगर निगम हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर एवं उप महापौर मो. असलम फारूखी का धन्यवाद एवं स्वागत किया गया। मुशायरा शुरू करने से पहले महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर व उप महापौर असलम फारुकी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर आराधना की।
फिर मुशायरा कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए सबसे पहले शफीक अहमद वारसी ने अपनी शायरियां प्रस्तुत की। इसी क्रम में डॉ. अरविंद अजान, डॉ. शाईस्ता महाजबीन, सुनील प्रसाद शर्मा (सहायक पुलिस आयुक्त, रामगंज), सुहेल हाशमी, आयुब बीसमील, अजाज उल हक शिहाब, शकील जयपुरी तथा विशेष मेहमान साबिया भोपाली एवं आलम सुलतानपुरी ने अपनी-अपनी अधभूत कर्णप्रीय शायरियां एवं शेर प्रस्तुत किये जिन्हें सुनकर सभी मंत्रमूग्ध हो गये।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी, महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर, उप महापौर असलम फारुकी व पार्षद सना वसीम खान, राबिया गुडेज, जमीला बेगम व मोहम्मद शाकिर, उपायुक्त स्वास्थ्य व गैराज आशीष कुमार वर्मा, अनिता मित्तल, राजस्व अधिकारी सुरेश चौहान सहित निगम के अनेक अधिकारी व कर्मचारी व शायरी के शौकीन श्रोताओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया। देर रात तक शायरों ने मुशायरे का समाह बांधा। कार्यक्रम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
सभी कार्यक्रम रहेंगे नि :शुल्क
गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना दिवस पर नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा जयपुर समारोह 5 से 16 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा ।
निगम हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने बताया कि 5 दिसंबर 2022 को 6 से रात्रि 10 बजे तक रामगंज सि्थत चार दरवाजा के पास मुशायरा होगा जिसमे नामी गिरामी शायर अपनी शायरी के अदांज से शहृरवासियों को जीवन के विभिन्न रगों का अहसास करवायेंगे।
श्रीमती गुर्जर ने बताया कि 9 दिसंबर को सांय 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक आदर्श नगर सि्थत दशहरा मैदान में लाफ्टर नाइट मे प्रसिद्ध हास्य कलाकार शहरवासियों को हास्यरस से सराबोर करेंगे।
12 दिसम्बर को सांय 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक सिटी पैलेस में राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम मे कलाकार अपनी संगीत व नृत्यों से भाव विभोर करेंगे ।
14 दिसम्बर को सांयकाल6बजे से राष्ट्रपति मैदान में कवि सम्मलेन होगा जो रात्रि10 बजे तक चलेगा जिसमे नामचीन कवि अपनी रचनाओं से शहरवासियों को गूदगुदायेगें। 16 दिसम्बर को बॉलीवॉड नाइट जल महल की पाल पर सांय 6 से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होंगी।
उक्त कार्यक्रमो में निगम हेरिटेज, मंत्री गण, विधायक, सांसद, महापौर,उपमहापौर,वार्ड पार्षद, आधिकारीगण एवम् अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रमो मे प्रवेश निशुल्क रहेगा।