www.daylife.page
भीलवाड़ा। रमा कथक संस्थान की हर्षिता पुरोहित ने भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुये राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् द्वारा जोधपुरा में आयोजित शास्त्रीय एकल नृत्य (कथक) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैै। इस आधार पर उसका राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है।
प्रतियोगिता 1 दिसंबर 2022 को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (मंडोर) जोधपुर में आयोजित हुई। कार्यक्रम में प्रेमचंद सांखला,संभागीय आयुक्त (स्कूल शिक्षा)डॉ. वल्लभ राम खिचड़,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष,अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा जोधपुर ने हर्षिता को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। यह जानकारी संस्थान के अध्यक्ष कैलाश पालिया ने दी।