वार्षिकोत्सव में भामाशाहों से 1 लाख 85 हजार 551 रुपए की राशि मिली

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू (टोंक)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निमेड़ा में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में अतिथि निमेड़ा सरपंच तुलसीराम गुर्जर, पासरोटिया सरपंच शंकरलाल सैनी, कुरेड़ा सरपंच राजेशकुमार खटीक, भाजपा किसान मोर्चा तह. अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र सराधना, पूर्व सरपंच नरेन्द्र बैरवा, पीईईओ चेतराज वर्मा ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में भामाशाह रमेशचन्द्र चौधरी ने 1 लाख 1 हजार, रतनलाल जाट ने 31 हजार, विद्यालय स्टॉफ ने 11 हजार, सरपंच तुलसीराम गुर्जर, राजूलाल मीणा, शंकर पटेल, डॉ. प्रेमशंकर शर्मा ने 51-5100 रुपए विद्यालय विकास को लेकर नकद भेंट किए। प्रधानाचार्य चेतराज वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में भामाशाहों से कुल 1 लाख 85 हजार 551 रुपए की राशि प्राप्त हुई। वहीं बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रही प्रतिभाओं को चांदी के मेडल, प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रहलादराम वर्मा द्वारा किया गया।