शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को मात्र 22 घंटों में सांभर पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार हुआ आरोपी श्यामी की ढाणी, बरडोटी जिला जयपुर का रहने वाला विकास उर्फ राहुल कुमावत पुत्र ओमप्रकाश कुमावत उम्र 22 साल है, जिसके खिलाफ परिवादी की ओर से 21 जनवरी को उक्त आशय की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने मुलजिम की गिरफ्तारी सुनिश्चित किए जाने के लिए क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को खास निर्देश दिए थे। मुलजिम की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी दूदू के सुपरविजन एवं सांभर डिप्टी लक्ष्मी सुथार के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन कर आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी गई थी। डिप्टी लक्ष्मी सुथार ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 363,376 भादस व 34 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।