अरशद शाहीन की रिपोर्ट
www.daylife.page
पीपलू (टोंक)। राउप्रावि जयकिशनपुरा में एसएमसी की सक्रिय भागीदारी से विद्यालय की कायापलट होगी। एसएमसी सदस्यों की हुई मीटिंग में विद्यालय विकास के लिए जयकिशनपुरा व चक अब्बास नगर प्रथम (बाजपुरा) के ग्रामीणों द्वारा समर्पित की गई 2100 बीघा सरसों की तूडी की नीलामी की गई। जिसमें प्रति बीघा 1121 रूपए के हिसाब से 23 लाख 54 हजार 100 रूपए में बोलीदाता ने सरसों की तूडी खरीदी है।
प्रधानाध्यापक हेमराज माली शिक्षक मोहनलाल गुर्जर, दिनकर विजयवर्गीय, घनश्याम लक्षकार, शंकरलाल मीणा, रायसिंह, मोरपाल गुर्जर, कन्हैयालाल शर्मा, निरमा चौधरी ने भी पीटीएम में एसएमसी के साथ जुड़कर ग्रामीणों को प्रेरित किया। जिससे विद्यालय अब माॅडल विद्यालय बनेगा। तूडी के शिक्षा दान की अनूठी पहल अब जिले में चर्चा का विषय बनी है। शिक्षा के मंदिर में तूडीदान की यह अनूठी पहल है। नवाचारी शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि इस राशि को मुख्यमंत्री जन सहभागिता में जमा करवाकर लगभग 60 लाख की राशि से विद्यालय में नए कक्षा कक्ष बनवाने सहित डिजिटल माॅडल विद्यालय बनाएंगे। इससे पहले भी एसएमसी की सक्रिय भागीदारी से विद्यालय में भामाशाहों ने जूते मौजे, हीटर, जर्सियां, खिलौना बैंक, वस्त्र बैंक, स्टेशनरी बैंक, प्रोजेक्टर, टीवी, वाटर कूलर, टिफिन आदि विद्यालय को समर्पित किए हैं।