"आलमी मज़ाहर-ए-क़िरत-उल क़ुरान" का आयोजन 28 जनवरी को

www.daylife.page 

जयपुर। क़ुरआन पाक के पैगाम इंसानियत को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर "आलमी मज़ाहर-ए-क़िरत-उल क़ुरान" का आयोजन मदरसा जामेतउल-हिदाया, रामगढ़ रोड़, जयपुर में 28 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। दिनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम के बंदोबस्त के साथ मदरसा जामेतउल-हिदाया की स्थापना जयपुर तथा देश के दीगर राज्यों के विद्यार्थियों के लिए की थी। 

प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के दौरान मौलाना फज़ल उर रहीम मुजददी, सचिव आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड रैक्टर, जामे उल हिदाया ने बताया कि इस 28 जनवरी के कार्यक्रम "आलमी मज़ाहर-ए-क़िरत-उल क़ुरान" में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के ओलमाओं द्वारा तिलावत-ए-क़ुरआन होगा। इस अवसर पर विभन्न कारी हजरत भी क़ुरआन की उपयोगिता और उसके फ़ज़ाइल पर रोशनी डालेंगे। जिनमें कारी सिद्दीक फलाही, शेख अब्दुन्नासीर हरक मिस्री, कारी हिदायतुल्लाह फ़ुरक़ानी एवं कारी इरशाद कासमी मुख्य है। इस कार्यक्रम में अनेक जानी मानी हस्तियां उपस्थित रही जिनमें सय्यद अनवर शाह, शोएब खान, डॉ. समरा सुल्तान प्रमुख रहे।