www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तत्वाधान में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत टोल प्लाजा मनोहरपुर पर नेत्र चिकित्सा नेत्र एवं चिकित्सा शिविर का उद्घाटन डॉ पंकज सिंह डायरेक्टर निम्स यूनिवर्सिटी के द्वारा किया गया।
रूट प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि इस शिविर में ड्राइवरों की आंखों की जांच की गई करीब 150 एवं बीपी शुगर की जांच की गई। टोल प्लाजा पर कार्मिक व आसपास के लोगों की जांच की गई।
इस दौरान इस मौके पर संतोष कुमार उप परिवहन निरीक्षक परिवहन विभाग श्रीमती सुनीता अप परिवहन ट्रैफिक पुलिस बलवान मनोहरपुर थाना सहायक उपनिरीक्षक के उपस्थिति में वाहनों के करीब 300 रिफ्लेक्टर लगाए। करीब 500 यातायात सुझाव की कंप्लेंट बाटी इस मौके पर पंकज सिंह ने बताया की सभी को सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करते हुए सड़क पर चलना चाहिए। सभी अधिकारियों ने अपने अपने सुझाव सड़क सुरक्षा के संबंध में दिए मुकेश यादव ने बताया की रात को हाई बीम लाइट का प्रयोग ना करें। गाड़ी को तेज गति से नहीं चलाएं, सीट बेल्ट का प्रयोग करें, हेलमेट लगाकर चले, गलत दिशा में गाड़ी नहीं चलाएं। आपके पीछे आपका परिवार आपका इंतजार करता है तो बहुत सोच समझकर गाड़ी चलाएं।
इस मौके पर टोल प्लाजा मैनेजर मुमताज खान, इमरान खान, डिप्टी मैनेजर सुनील गौतम, रूप नारायण यादव, सीताराम टाटला, रामजी लाल यादव, दीपक गुर्जर, निम्स यूनिवर्सिटी से पधारे सुभाष मेला, सभी टोल कार्मिक, हाईवे गश्त के कार्मिक, पुलिस के जवानों ने अपने अपने व्यक्त विचार व्यक्त किए। कंप्लेंट यातायात सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी और सबने अपनी आंखों का चेकअप करवाया और चिकित्सा शिविर में डॉ अखिलेश अग्रवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ राम, नासिर और प्रकाश डॉक्टर निम्स की टीम ने लोगों का आंखों का चिकित्सा शिविर का कार्य किया।