81 लोगों ने किया रक्तदान व नशा मुक्ति के लिए 27 लोग आए

www.daylife.page 

जयपुर। मेडिकल सर्विस सोसायटी की ओर से जयपुर में महा रक्तदान व नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा जिसके तहत आज मोती कटला डिस्पेंसरी, सिलावटान, सुभाष चोक, जयपुर  में शिविर लगाया गया। शिविर संयोजक शाहनूर साबरी ने बताया कि सोसायटी विभिन्न संगठनों के साथ मिल कर अभियान चला रही है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का काम है। इस प्रकार के शिविर हम अन्य क्षेत्रों में भी लगायेंगे।

इस अवसर पर अबरार अहमद अध्यक्ष जमाअत ए इस्लामी हिन्द ,रामगंज ने मेडिकल सर्विस सोसायटी को धन्यवाद दिया और उन्होंने  कहा कि आज शिविर में 92 लोगों ने पंजीकरण करवाया जिसमें से 81 लोगों ने  रक्तदान किया। साथ ही 2 महिलाओं ने भी पंजीकरण करवाया।  

उन्होंने क्षेत्र के युवा वर्ग को भी धन्यवाद दिया और कहा कि किसी भी काम में युवा वर्ग आगे आता है तो सफलता जरूर मिलती है। नशे की लत से परेशान 27 लोग भी शिविर में आए। उन्हें नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया और निशुल्क दवाइयाँ भी दी गई है! नशा मुक्ति के लिए डॉक्टर साजिद, डॉक्टर शाकिर अली व डॉक्टर मुल्ला अब्दुल वाहिद का विशेष सहयोग रहा। 

ख़ान अब्दुल वसी ने बताया कि जमाअत ए इस्लामी हिन्द, राजस्थान के अध्यक्ष मुहम्मद नाज़िमुद्दीन,डॉक्टर अनीस अहमद अल्वी, डायरेक्टर, राजस्थान यूनानी मेडिकल कॉलेज व हास्पिटल, जयपुर, डाक्टर मिर्ज़ा वसीम बेग, प्रोफेसर RUSH, इंजीनियर मुहम्मद रमज़ान यूसुफ़, नाज़िम ए शहर जमाअत ए इस्लामी हिन्द,जयपुर, डॉक्टर मुहम्मद इरशाद, यूनानी मेडिकल कॉलेज व हास्पिटल, टोंक ने शिविर में पधारें सभी लोगों को मुबारकबाद पैश की! 

उन्होंने बताया की  शिविर में मेडिकल सर्विस सोसायटी ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद हुसैन, डॉक्टर मुहम्मद इब्राहीम, नईम रब्बानी, रियाज़उद्दीन, मोहम्मद फैज़ान, प्रदेश संयोजक, मुस्लिम यूथ फोरम, राजस्थान  व स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ इण्डिया (एस.आई.ओ. रामगंज )के अध्यक्ष जेनुल आबेदीन और एम वाई एफ के मुहम्मद शादाब, वसीम, इस्लाम, व सिद्दिक, रुबीना अबरार, सनोबर असरार, अब्दुल हकीम, मुहम्मद जावेद व वेलफ़ेयर पार्टी ऑफ इण्डिया के कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे और सभी ने सहयोग किया। 

शिविर मेडिकल सर्विस सोसायटी, हेल्पिंग हेण्ड फाउंडेशन, जमाअत ए इस्लामी हिन्द, रामगंज, मुस्लिम यूथ फोरम, रामगंज, स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इंडिया, रामगंज, ऐहसास फाउंडेशन, जयपुर शिया कम्युनिटी और रहमानी यूथ सोसायटी जयपुर के संयुक्त तत्त्वधान में आयोजित किया गया। ख़ान अब्दुल वसई ने आख़िर में  बताया की शिविर एस एम एस ब्लड बैंक से पधारे डॉक्टर राजेंद्र व उनकी टीम की देख-रेख में संपन्न हुआ। (PR)