जयपुर। अल्पसंख्यक तंजीमों की एक मीटिंग में सरकार की नुमाइंदगी के तौर पर अध्य्क्ष महिला सदन जयपुर, डॉ. जाहिदा शबनम ने अपनी हिस्सेदारी निभाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा तंजीमाें ने जिन मांगों को और मुद्दों को उठाया है उन्हें हम सरकार उस पर गौर ओ फिक्र करने के लिए कहेंगे, क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि तुम मांगते-मांगते थक जाओगे सरकार देते-देते नहीं थकेगी।
डॉ. जाहिदा शबनम ने कहा कि गहलोत सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में लागू हैं जिनकी चर्चा न केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में एक मिसाल के तौर पर जानी जा रही है। उन्होंने कहा मेरा ऐसा मानना है की उनको देखते हुए अल्पसंख्यक समुदाय की मांगों को भी सीएम गहलोत नजरअंदाज नहीं करेंगे और बजट में अल्पसंख्यक समुदाय की मांगों पर वे जरूर ध्यान देंगे। (प्रेसनोट)