डॉ. श्रीमती कमला बेनीवाल के जन्मदिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page  

मनोहरपुर (जयपुर)। गुजरात की पूर्व राज्यपाल डॉ श्रीमती कमला बेनीवाल का जन्मदिवस 12 जनवरी गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। 

इस अवसर पर शाहपुरा के उप जिला चिकित्सालय में निःशुल्क लैन्स प्रत्यारोपण शिविर एवं निःशुल्क "मन-सवांद" मनोचिकित्सा और नशामुक्ति शिविर का आयोजन भी होगा। 

निजी सचिव वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि 10 जनवरी को रजिस्ट्रेशन, 11 को निःशुल्क "मन-सवांद" मनोचिकित्सा और नशामुक्ति शिविर  और 12 को  ऑपरेशन होंगे। उप जिला चिकित्सालय प्रभारी डॉ हरीश मोहन मुदगल ने बताया शाहपुरा व जयपुर के विशेषज्ञ की टीम के द्वारा शिविर आयोजित होगा!

ऐतिहासिक विकास कार्यों व अम्बेडकर मूर्ति का अनावरण 12 को

राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जुली के मुख्य आतिथ्य व शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल की अध्यक्षता में मनोहरपुर नगरपालिका क्षेत्र के करीब 100 विकास कार्यों पट्टिकाओं का अनावरण कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य श्रीमती सविता बेनीवाल ने बताया कि 12 जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे कार्यक्रम आयोजित होगा। मनोहरपुर नगरपालिका भवन परिसर में आयोजित होगा कार्यक्रम।