जोधपुर गैस सिलेण्डर विस्फोट के बाद बढ़ी सख्ती
अरशद शाहीनwww.daylife.page
पीपलू (टोंक)। जोधपुर में सिलेंडर से गैस रिसाव से हुए हादसे के बाद अब जिला प्रशासन सुरक्षित एलपीजी के उपयोग को लेकर आमजन को जागरूक कर रहा है। सुरक्षित रहेंगे, सुरक्षित रखेंगे की थीम के साथ ग्राम पंचायत पीपलू परिसर में इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा संचालित गैस एजेंसी के सौजन्य से एलपीजी सुरक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि पंचायत समिति प्रधान रतनी देवी चंदेल ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को रसोई में कार्य करते समय गैस सिलेंडर प्रयोग को लेकर सावधानी बरतने और सुरक्षा रखने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि गैस सिलेंडर से किसी भी प्रकार की गैस लिकेज होने पर तुरंत गैस एजेंसी को सूचित करें, जिससे किसी भी अनहोनी घटनाओं से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम में पीपलू सरपंच कविता सैनी, बनवाड़ा सरपंच गिर्राज प्रजापत, डोडवाड़ी सरपंच प्रधान गुर्जर, थानाधिकारी प्रहलाद सहाय, इंडियन ऑयल कंपनी के अधिकारी राहुल जांगिड़ ने बताया कि जोधपुर में हुई गैस की घटना को ध्यान में रखते हुए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते समय सावधानी की अति जरूरत है। उन्होंने बोला कि गैस सिलेंडर की पाइप और रेगुलेटर को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। साथ ही आईएसआई मार्क का ही रेगुलेटर उपयोग करना चाहिए।
इस दौरान थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने मौजूद महिला-पुरुष, युवाओं को सड़क सुरक्षा के तहत यातायात नियमों का पालन करनें, दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, कार चलाते समय सीट बेल्ट बांधने के प्रति जागरूक किया। इस मौके पूर्व सरपंच सत्यनारायण चंदेल, संचालनकर्ता राजेश गौड़, उचित मूल्य दुकान आंवटन सलाहकार समिति सदस्य रामबिलास सैनी, वार्ड पंच बंशीलाल अजमेरा , अशोक जैन, कैलाश सैनी, भागचंद वैष्णव, राधेश्याम जांगिड़, मुकेश, भागचंद बलाई आदि मौजूद रहे।