www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। वक्फ संपत्ति बचाओ विंग इकाई (धरतीपुत्र राजस्थान) की मुल्तानिया मस्जिद के पास एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सदस्यों को नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र वितरित किये ओर निम्न प्रस्ताव पारित किए गए।
जितने भी कब्रस्तान राजस्थान में है जो किसी भी अतिक्रमण से या और कोई परेशानी है उसे तुरंत खाली करवाकर उसमें बाउंड्री करवाने का काम करवाएं।,
जितनी भी दरगाह हैं जो कई दशकों से कमेटियां बनी हुई है उन्हें बर्खास्त किया जाए और नई कमेटियां बनाई जाए।, 19 फरवरी का जो वैवाहिक सम्मेलन है उसकी रूपरेखा तैयार की गई जो की कर्बला में होगा।, 28 फरवरी 2023 को धरतीपुत्र राजस्थान के स्थापना दिवस पर रजत जयंती मनाई जाने का प्रस्ताव पारित किया गया तथा सभी जिलों के जिला मुख्यालय पर मनाने हेतु निर्देश दिए।, जिलो की वक्फ समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री और बोर्ड के चेयरमैन के नाम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया जाएगा।, जयपुर में कौम को समर्पित पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
मीटिंग में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान, प्रदेश उपाध्यक्ष जुनैद अख्तर, प्रदेश उपाध्यक्ष आसमा हुसैन, प्रदेश के संगठन महामंत्री माजिद खान पठान प्रदेश के महामंत्री असलम खान, प्रदेश के संगठन मंत्री जुल्फिकार रेहमानी, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मो. शहज़ाद खान, प्रदेश के मंत्री नदीम अंसारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शमीम बानो, प्रदेश के उपाध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान, प्रदेश संगठन मंत्री शकील मंसूरी, जयपुर जिला अध्यक्ष शाहनवाज हुसैन, जिले के महामंत्री गुड्डू ताहिर खान, महामंत्री तबरेज रेहमानी, जिले के मंत्री मोहम्मद शकील, जिले के कार्यकारिणी सदस्य मुनव्वर हुसैन, रेहमानी जयपुर जिले के आईटी सेल के राशिद बशीर आदि मौजूद थे।