कर्नल राज्यवर्धन ने फसल खराबे को लेकर जताई चिंता

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रदेश में शीत लहर के चलते पाला पड़ने और खड़ी फसल खराब होने तय के कारण किसानों को हुए नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की है। इस सम्बंध में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा और अतिशीघ्र गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से किसानों को राहत पहुंचाने के लिए एक आर्थिक पैकेज की घोषणा करने की भी मांग की है।

कर्नल राज्यवर्धन ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि पाला पड़ने से लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण के बानसूर, कोटपूतली, विराटनगर, जमवारामगढ, पावटा, आमेर, जालसू, अमरसर, मैड़़, गठवाड़ी सहित मुख्य रूप से सब्जी उत्पादक क्षेत्रों में किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। यहां पर किसानों की टमाटर, गोभी, मटर, मिर्च आदि की फसलें पूर्णतः बर्बाद हो गई है, साथ ही सरसों और गेहूं की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। पिछले दो वर्षों से कोरोना की मार झेल रहे किसानों के लिए यह एक बड़ा झटका है, इससे गरीब किसानों के सामने परिवार के भरण पोषण का संकट आ गया है