www.daylife.page
टोंक। गुर्जर छात्रावास के खेल मैदान में पौष बड़ों की आड़ में अतिक्रमण करने की कोशिश एवं अनावश्यक विवाद करने के मामले में गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष रामलाल संडीला, दशरथ भाटी, ओम प्रकाश गुर्जर, सीताराम पोसवाल, अजय डॉल, राजेश गुर्जर, धारा सिंह फागण, कैसा लाल सहित गुर्जर समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।