ग्रामीणों ने विधायक बेनीवाल का आभार जताया

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत खोरा लाडखानी के ग्राम हनुतपुरा में 11लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति कराने पर शाहपुरा पंचायत समिति के सदस्य ओम प्रकाश हरितवाल ने विकास पुरुष शाहपुरा के लोकप्रिय विधायक आलोक बेनीवाल का हार्दिक आभार व्यक्त किया हैं। 

हरितवाल ने बताया कि सीसी सड़क निर्माण कार्य मुख्य रोड खोरा लाड़ खानी-गठवाड़ी रोड से रुंडी की ढाणी की ओर अपूर्ण कार्य पूर्ण करने हेतु हनुतपुरा खोरालाडखानी 5 लाख रुपए व शिव मंदिर के पास सभा भवन निर्माण कार्य हेतु ढाणी कान्यावाली हनुतपुरा खोरालाड़खानी 6 लाख रुपए की वितीय स्वीकृति हुई हैं।