www.daylife.page
भीलवाड़ा। यदि आमजन सड़क पर चलते हुए साधारण से लगने वाले यातायात और सुरक्षा नियमों का ध्यान रख ले तो प्रतिवर्ष सड़कों पर होने वाली हजारों दुर्घटनाएं रोकी जा सकती है और उन दुर्घटनाओं में मौत के मुहं जाने वाली लाखों जानों को भी रोका जा सकता है। यह विचार आज जिला परिवहन अधिकारी रामकृष्ण चौधरी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निकाली गई साइकिल रैली के समापन के दौरान कहे। परिवहन विभाग, जिला प्रशासन और भीलवाड़ा साईकल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में 32 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज एक विशाल साइकिल रैली निकाली गई थी।
यह जानकारी देते हुए साइकिल क्लब के प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने बताया कि रैली आज सुबह स्टेशन चौराहे स्थित कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर भीलवाड़ा के मुख्य मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः कंट्रोल रूम पर सम्पन्न हुई। इस रैली में जिला परिवहन अधिकारी, भीलवाड़ा साइकिल क्लब, पतंजलि योग संस्थान, स्नेह समर्पण फाउंडेशन के सदस्यों सहित परिवहन विभाग के निरीक्षक और स्टाफ के अन्य कर्मचारी भी शामिल थे। रैली को साईकल क्लब के संयोजक और उद्योगपति तिलोकचंद छाबड़ा तथा जिला परिवहन अधिकारी रामकृष्ण चौधरी ने हरी झंडी दिखाई।
रैली में पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू, भूपेंद्र मोगरा, सुरेश बम्ब, मोनिका गर्ग, जिनेन्द्र चौधरी, भावेश तुलसानी, सतीश अग्रवाल, धर्मेंद्र खटोड़, मुकेश कुमावत, गौरव नागपाल, संदीप तोतला, कांतिलाल जैन, हस्तीमल भलावत, यूनुस खान, राघवेंद्र सिंह राणावत, मोहन गुरनानी, यश झुरानी, इक़बाल सिंह, विनोद झुरानी, कृष्णगोपाल जाखेटिया, राकेश तिवारी, संजम सिंह नागपाल, ज्ञान सेन, आदि शामिल थे। रैली समापन पर पतंजलि योग समिति द्वारा काढ़े के पाउच वितरित करते हुए सभी को बाबा रामदेवजी के आगामी माह में भीलवाड़ा में होने वाले योग शिविर की जानकारी देते हुए सभी से योग शिविर में शामिल होने का आग्रह किया।