सुनिल जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जेदिया कॉलोनी राजभवन पश्चिम जयपुर में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रताप सिंह खाचरियावास खाद्य एवं नगरीय आपूर्ति विभाग कैबिनेट रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया, बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रारंभ की गई, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मेरा जूता है जापानी, नन्ना मुन्ना राही हूं आदि प्रस्तुतियां दर्शकों के सामने दी।
जूनियर बच्चों द्वारा प्रस्तुत पैरोडी पर सभी ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया, बालिका द्वारा मारे हिवड़ा में हार माने काजलियो बना लो, जहां पांव में पायल गाना में भक्ति भावना में सरोवर नृत्य की प्रस्तुति के माध्यम से भारतीय संस्कृति सभ्यता की झलक दिखाइ।
इसी कड़ी में खुशबू कंवर को सॉफ्टबॉल राज्य स्तरीय व टॉपर बच्चों को भी अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य ओम प्रकाश वर्मा ने अतिथियों का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीएमसी के सदस्य चित्र कटो लिया, राहुल सेठी, दौलत सैनी रहे। मंच संचालन शशि शर्मा, मुकेश कुमार सैनी एवं मनीष ने किया।