सोहेला में किया पायलट का स्वागत

अरशद शाहीन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

पीपलू (टोंक)। जयपुर से टोंक जाते समय सोहेला में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का भामाशाह प्रहलादनारायण बैरवा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान निमेड़ा सरपंच तुलसीराम गुर्जर, कुरेड़ा सरपंच राजेश खटीक, कंवरपाल बिधुड़ी, छोटूलाल मीणा आदि मौजूद रहे। वहीं टोंक से गाता जाते समय गहलोद में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयनारायण उर्फ हंसराज मीणा, मोहनलाल गुर्जर सहित कई जनप्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत सत्कार किया।