मदरसा इमाम अहमद रजा एकेडमी में गणतंत्र दिवस मनाया

www.daylife.page 

जयपुर। गणतंत्र दिवस समारोह की 74 वीं सालगिरह के मुबारक मौके पर मदरसा इमाम अहमद रजा एकेडमी (नूरानी मस्जिद) करीम नगर जयपुर में अखिल भारतीय कामगार कर्मचारी कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश महासचिव एवं कोर्डिनेटर दस्तकार प्रकोष्ठ मोहम्मद अयूब ने  झंडा फहराया और राष्ट्र गान जन गण मन का गायन भी हुआ।

इस मुबारक मौके पर मदरसा इमाम अहमद रजा एकेडमी के मुफ्ती सनाउल मुस्तफा, मोअज्जिन और मदरसे के होनहार बच्चों सहित हज़रत अली, शानू , लाला, ज़लाल, आसिफ, हसन,मेराज सहित कोलोनी की अज़ीम भाई शख्सियत मौजूद रही।

सभी ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी और मिष्ठान वितरण किया गया। प्रदेश महासचिव केकेसी राजस्थान मोहम्मद अयूब ने देश एवं प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।