नींदड़ बेनार्ड स्थित पूजा स्कूल में मनाया युवा दिवस

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। नींदड़ बेनार्ड स्थित पूजा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया युवा दिवस। इस अवसर पर पर्यावरण गतिविधि जयपुर प्रांत संयोजक अशोक शर्मा ने एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत घर घर घर नर्सरी तैयार करने हेतु विद्यार्थियों को बीज इकट्ठा करने का संदेश दिया। यह अभियान 12 जनवरी 2023 से 12 जनवरी 2024 तक चलेगा जिसमें 26 जनवरी तक बीज एकत्रित कर उनसे पौधे तैयार करने का कार्य होगा तथा उपयुक्त समय पर विद्यार्थियों को इन पौधों को सही स्थान पर रोपित करने का संदेश दिया। 

इस अवसर पर विद्याधर नगर पर्यावरण गतिविधि संयोजक महेश स्वामी बालाजी नगर संयोजक पृथ्वी सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अंत  में विद्यालय के निदेशक नितिन जी जोशी ने सभी का आभार प्रकट किया  तथा विद्यार्थियों से एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत बीज एकत्रीकरण का कार्य करने का आग्रह किया।