अरशद शाहीन
www.daylife.page
टोंक। नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार टोंक द्वारा संत नामदेव सामुदायिक भवन में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। केन्द्र के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय से बी. के. ऋतु दीदी, राजकीय महाविद्यालय से डा. पानमल पहाडिया, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग से राजेश बारेठ, अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन से देवेन्द्र जोशी, सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं बाल विकास अधिकारिता विभाग से उपनिदेशक नवल खान, एक्शनेड से मोहम्मद जहूर आदि वक्ताओ ने अपने-अपने विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं युवाओ द्वारा नेतृत्व करने के गुणों के नित नए आयामों के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षण में जिले से 40 युवाओं ने भाग लिया। मंच संचालन रशीद मोहम्मद पूर्व जिला समन्वयक ने किया। इस दौरान केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक तुलसी राम मीना, केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सत्यनारायण मीना, पिंकी, सैनी, राहुल शर्मा, अशोक सैनी, नरेन्द्र कुमार वर्मा, श्योजी लाल, देवराज गुर्जर, मनीष बैरवा, मुकेश गुर्जर, देवकरण गुर्जर, योगेन्द्र वर्मा, सावन कुमार धाप उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जन्म जयंती पराक्रम दिवस भी मनाया गया।
जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गईं। इसी प्रकार राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से पधारे सन्दर्भ व्यक्ति इशफाक ने वीडियो के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का बेहद खूबसूरत तरीके से संदेश दिया एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से शपथ ग्रहण की गई, साथ ही बहीर में केंद्र द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिला युवा अधिकारी ने बताया कि हमे बेटा बेटी में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव न करके समान रूप से बेटियो को भी दर्जा प्राप्त हो इसकी शुरुआत स्वयं के परिवार से करे, अंत से सभी प्रशिक्षणार्थियों को सार्टिफिकेट, स्टेशनरी किट वितरण कर सभी अतिथियों एवं युवाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।