हैरिटेज निगम की रामगंज बाजार में अतिक्रमणों पर बड़ी कार्यवाही

www.daylife.page

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सर्तकता दस्ते ने सोमवार को रामगंज बाजार के बरामदों में से अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की।

उपायुक्त सर्तकता नीलकमल मीणा ने बताया कि रामंगज बाजार में होटलों व ढाबों के संचालकों ने बरामदों में चुल्हे,बर्तन, मेज, कुर्सी आदि रख कब्जा लिए थे व बरामदों की छतों पर भी ढाबे चलाना शुरू कर दिया था व कुछ ढाबा चालकों ने बरामदों के भीतर चूल्हें लगा दिये थे। मीणा ने बताया कि निगम के सर्तकता दस्ते ने सोमवार को दोपहर में अस्थायी अतिक्रमण निरोधक दल व पुलिस जाप्ता तथा रामगंज थाने से आवश्यक जाप्ता लेकर अस्थायी अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की।

उन्होंने बताया कि दस्ते ने रामगंज चौपड़ से बड़ी चौपड़ तक, बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ तथा रामगंज चौपड़ से घाटगेट तक सड़क, फुटपाथ व बरामदों के होटल व दुकान वालों के द्वारा भट्टी, चूल्हे, सिलेण्डर व अन्य सामान को हटाकर जप्त किया तथा 6 ट्रक व एक ट्रैक्टर सामान जप्त किया गया।कार्यवाही के दौरान दस्ते को कुछ व्यक्तियों द्वारा भीड़ इक्ठ्ठी कर कार्यवाही का काफी विरोध किया।